नवादा. पत्नी और सास की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पेड़ से लटके शव की खबर इलाके में तेजी से फैली और पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. मामला बिहार के नवादा जिला से जुड़ा है. इस संदेहास्पद मौत से सभी लोग अचंभित है. शव अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान शुभम के तौर पर हुई.

पत्नी और सास का हत्या कर फरार चल रहा था शुभम
दुर्गा पूजा के दौरान दो अक्टूबर की रात शुभम ने किसी कारणवश अपनी पत्नी और सास की ईंट पत्थर से कुचकर हत्या कर दी थी और उसके बाद वह फरार चल रहा था. हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रह रही अपनी पत्नी मौसम कुमारी और सास संगीता देवी की निर्मम तरीके से शुभम ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद सोमवार को शुभम का शव गांव के बधार के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला.

आत्महत्या और हत्या के बीच उलझा रहा मामला
शुभम की मौत के बाद लोग ऐसी आशंका जता रहे हैं कि डिप्रेशन में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मगर शुभम के परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर लाश को टांग दिया है. मृतक शुभम के भाई शिवम और चाचा दिलीप कुमार का कहना है कि शुभम के साले ने शुभम कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था. जब से दोनों की मौत हुई है तब से उसका साला शुभम कुमार उसे अक्सर धमका रहा था. अपने फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस पर वह अक्सर बदला लेने की बात लिखता रहा है.

इस घटना की जानकारी तब हुई जब शाम के वक्त चरवाहे अपना जानवर लाने के लिए गांव के बधार के समीप गए हुए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.



