मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नौवीं की छात्रा से दु’ष्कर्म का प्रयास किया गया। वि’रोध करने पर आ’रोपित ने छात्रा के साथ बे’रहमी से मा’रपी’ट की। इसमें छात्रा का सि’र फू’ट गया। शोरगुल पर स्थानीय लोग जुटने लगे तो ध’मकी देते हुए आ’रोपित भाग निकला।
आ’रोपित ने ध’मकी दी कि पुलिस में के’स क’रोगी तो अं’जाम बु’रा होगा। घ’टना के बाद से छात्रा ने स्कूल व कोचिंग जाना छोड़ दिया है।
घायल छात्रा का श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले में छात्रा की मां ने प्रा’थमिकी के लिए थाने में आ’वेदन दिया है।
पू’छताछ में छात्रा की मां ने बताया कि आ’रोपित के चाचा अहियापुर थाने में निजी चालक का काम करते हैं। आ’रोपित पिछले कई महीनों से छात्रा को स्कूल जाने के दौरान फ’ब्तियां क’सता था। वि’रोध करने पर ध’मकी देता था।
इसके बाद शनिवार की रात आ’रोपित छात्रा को घर में अकेले देख घुस गया और दु’ष्कर्म की कोशिश की। शोरगुल के बाद छात्रा की जा’न बची। वहीं अहियापुर थाने की पुलिस ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर का’र्रवाई की जाएगी।



