भागलपुरःबिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप मिला है. इस बार दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में एक रसेल वाइपर मिला है. जिसे देखक लोगों में हड़कंप मच गया है. सांप मिलने की ये घटना कोई पहली नहीं है, यहां अक्सर ये जहरीला सांप मिलता है. दरअसल एक ग्रामीण के घर को सांपों ने बसेरा बना लिया था. उसे रेस्क्यू कर लिया गया था. लेकिन अब एक और रसेल वाइपर मिलने से लोग काफी खौफजदा हैं.
![]()





