मुजफ्फरपुर में दो डबल शंटिंग लाइनों का नान इंटरलाकिंग का कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। इसके साथ ही कैंसिल, डायवर्ट, शार्ट-टर्मिनेट की गई 35 गाड़ियों का परिचालन सुचारू कर दिया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत् जारी रहेगी।
मुजफ्फरपुर में नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर ट्रेनों के निरस्तीकरण एवं रेल परिचालन में बदलाव करने की बात सामने आई थी।
इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि त्योहार में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए वर्तमान में मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली किसी भी मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सभी नियमित एवं पूजा स्पेशल ट्रेन सहित सभी मेल-एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। रेलवे प्रशासन के इस फैसले के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।



