मुजफ्फरपुर में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन का खास प्लान, बच्चों व बुजुर्ग के लिए गाइडलाइन

मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व की तैयारी के साथ- साथ सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया कि घाटों, तालाबों व सरोवरों में अर्घ्य दिया जाएगा। स्थलों पर श्रद्धालुओ, छठव्रतियों व परिवार के लोगों की काफी भीड़ होती है। इसमें किसी तरह की लापरवाही से भी अप्रिय घटना डूबने, सड़क-दुर्घटना, अगलगी, भगदड़, विद्युत स्पर्शाघात, सर्पदंश आदि की संभावनाएं रहती है। इसके लिए आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से समुचित कार्रवाई करने के लिये बिंदुवार आदेश दिए गए है। इसके तहत कहा गया कि छठ पर नदियों, तालाबों के किनारे भीड़ होती है। लोग स्नान करते हैं। इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने एवं श्रद्धालुओं को स्नान के समय गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए घाटों पर प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था कर बैरिकेटिंग की जाएगी। साथ ही माइकिंग कर गहरे पानी में जाने से रोकने एवं व्यवस्था होगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तथा अन्य स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।– घाटों, तालाबों पर चिकित्सा व्यवस्था एवं मोबाइल मेडिकल टीम की होगी प्रतिनियुक्ति

छठ पूजा: 31 Oct से 3 नवंबर तक ऐसे चलेगी चार दिन - Chhath Puja:31 Oct se 3  November tak aise chalegi chaar dinपर्व के दौरान छठव्रती दो दिन का निर्जला व्रत रखकर अस्तगामी एवं उदयमान सूर्य को अर्घ्य देती है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचने को घाटों पर आवश्यक दवाओं व अन्य चिकित्सा सामग्रियों के साथ मोबाइल मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गोताखोरों, नाविकों, मोटरबोट चालकों की प्रतिनियुक्ति 

घाटों व तालाबों पर प्रशिक्षित होमगार्ड, प्रशिक्षित गोताखोर, स्थानीय गोताखोरों व नाविकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

घाटों व तालाबों पर प्रकाश व्यवस्था 

तालाबों व घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। ऐसे छठ घाटों के किनारे एवं रास्तों में पर्याप्त रौशनी की सुरक्षित तरीके से व्यवस्था की जाएगी।

नदी घाटों, तालाबों पर पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रहेगी रोक 

एनजीटी, बिहार प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के आलोक में मुजफ्फरपुर जिला में पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी प्रतिबंध है। निगरानी करते हुए इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

निजी नावों के परिचालन पर रोक 

छठ पर्व के अवसर पर नहाय खाय से लेकर सुबह के देने तक डूबने की घटना के रोकथाम के निमित्त निजी नावों के परिचालन को पूर्णतया निषेध किया जाए। इसकी निगरानी हेतु सुरक्षा बल एवं चौकीदार की तैनाती की जाए।

घाटों का निरीक्षण 

अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी घाटों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित हो ले कि आपदा के दृष्टिकोण से यह घाट पूर्णत: सुरक्षित है। बैरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति एवं नाव तथा नाविक की व्यवस्था के साथ कपड़ा बदलने का रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

खतरनाक घाटों का चिन्हीकरण

निरीक्षण के क्रम में जो भी घाट आपदा के दृष्टिकोण से खतरनाक हो उसे प्रतिबंधित किया जाए। वहां खतरनाक घाट आगे खतरा है का फ्लैक्स लगाया जाए। वहां जाने से रोकने हेतु चौकीदार, स्थानीय गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading