मुज़फ्फरपुर : मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बाबनबीघा इलाके में शराब पार्टी करते प्रापर्टी डीलर व सीमेंट बालू कारोबारी मुकेश शर्मा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वह अपनी सीमेंट-बालू की दुकान में ही शराब पार्टी कर रहा था। ठिकाने से शराब की बोतल भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रापर्टी डीलर व कारोबारी मुकेश कुमार शर्मा, उसका भांजा पवन कुमार, दोस्त राजू कुमार व चंदन कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में एक आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई है। मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि बाबनबीघा स्थित सीमेंट-बालू की दुकान में शराब पार्टी की पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ छापेमारी की। इसमें मौके से चारों को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से उलझने की भी कोशिश की। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सभी को पकड़ा। मौके से पुलिस ने एक बोतल शराब व ग्लास भी जब्त की है।





