मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बाबनबीघा इलाके में शराब पार्टी करते प्रापर्टी डीलर व सीमेंट बालू कारोबारी मुकेश शर्मा समेत चार लोगों को गि’रफ्तार किया है। वह अपनी सीमेंट-बालू की दुकान में ही शराब पार्टी कर रहा था।
ठि’काने से शराब की बो’तल भी ज’ब्त की गई है। गि’रफ्तार आ’रोपितों की पहचान प्रापर्टी डीलर व कारोबारी मुकेश कुमार शर्मा, उसका भांजा पवन कुमार, दोस्त राजू कुमार व चंदन कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में एक आ’रोपित के शराब पीने की पु’ष्टि हुई है। मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि बाबनबीघा स्थित सीमेंट-बालू की दुकान में शराब पार्टी की पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ छा’पेमारी की। इसमें मौके से चारों को द’बोच लिया गया।

गि’रफ्तारी के दौरान पुलिस से उलझने की भी कोशिश की। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सभी को पकड़ा। मौके से पुलिस ने एक बोतल शराब व ग्लास भी जब्त की है।
इसके बाद उसी इलाके से पुलिस ने बाइक से देसी चुलाई शराब लेकर जा रहे धं’धेबाजों शिवसागर पासवान को गि’रफ्तार किया है। इसके अलावा शराब मामले में ही रमेश कुमार व विमल कुमार को भी द’बोचा गया है। वहीं मिठनपुरा कन्हौली इलाके में छा’पेमारी कर देसी मिलावटी शराब बनाने वाली एक महिला को भी गि’रफ्तार किया है।
उसके ठि’काने से करीब 10 लीटर मि’लावटी शराब ज’ब्त की गई है। पू’छताछ में उसकी पहचान शीला देवी के रूप में हुई है। इधर, अहियापुर थाने की पुलिस ने चार लीटर देसी शराब के साथ दो महिला धं’धेबाजों को गि’रफ्तार किया है। मामला दर्ज कर आगे की का’र्रवाई में पुलिस जुटी है।




