मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के पानापुर स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को अग्निशमन अभ्यास का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिक्षकों, बच्चों और उनके अभिभावकों को बारीकी से आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं स्कूली बच्चों को आग से बचाव और रोकथाम को लेकर अभ्यास कराने के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही साथ अभ्यास के दौरान बच्चों को अग्निशमन यंत्रों का कुशलतापूर्वक उपयोग करने के साथ रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अग्निशमन अभ्यास में शामिल शिक्षक, अभिभावक व बच्चों को बताया और समझाया कि आपातकालीन स्थिति में भी अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए।
बुद्धि व विवेक का बखूबी उपयोग कर खुद और अपने साथियों का आग से बचाव कर जान-माल की सुरक्षा कर सकते है। इस अभ्यास में शामिल लोगों को आग से बचाव के लिए नई-नई जानकारियां दी गई। इससे वे काफी उत्साहित और रोमांचित थे।










