बिहार में डेंगू लगातार पांव पसारता जा रहा है। पाजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पटना में शुक्रवार को शुक्रवार को 459 नए डेंगू मरीज मिले हैं। इनमें गुरुवार को लिए गए नमूनों में 261 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कुल रोगियों की संख्या 4,390 हो गई है। वहीं नवादा में एक युवक की डेंगू से मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में डेंगू की जांच करने आई केंद्रीय टीम को पीएमसीएच के इमरजेंसी में डेंगू का मच्छर मिला।
नवादा में डेंगू से तीसरी मौत
नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौर पंचायत के सुल्तानपुर निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत गुरुवार की देर रात डेंगू की चपेट में आने से हो गई। युवक इसी वर्ष कनीय अभियंता की पढ़ाई पूरी करने के बाद पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इस क्रम में आठ दिनों पूर्व युवक बीमार हो गया था। बीमार होने के बाद वह अपने गांव स्थित घर लौट आया। यहां इलाज़ के लिए नवादा स्थित साईनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां तीन दिनों तक हुई चिकित्सा के दौरान युवक की हालत बिगड़ती चली गई। युवक की नाजुक स्थिति होने पर अस्पताल प्रबंधन ने विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। वहां से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पीएमसीएच पहुंची केंद्रीय टीम, इमरजेंसी के पास मिला डेंगू मच्छर
प्रदेश में डेंगू जांच, उपचार और प्लेटलेट्स उपलब्धता आदि की समीक्षा करने आई चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पीएमसीएच और एनएमसीएच का निरीक्षण किया। पीएमसीएच की मेडिसिन इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को देखने पहुंची टीम ने वहां डेंगू मच्छर और लार्वा पाए। एक मच्छर को पकड़ कर उन्होंने साथ चल रहे पीएमसीएच के अधिकारियों को दिखाया। यह मच्छर उस समय टीम के सामने आ गया, जब वे मेडिसिन इमरजेंसी में प्रवेश कर रहे थे। वहां झाड़ियां व जलजमाव भी था।
इसी प्रकार एनएमसीएच में डेंगू वार्ड के पीछे रखे वाहन के टायर को देखकर टीम ने आपत्ति जताई और उसे तुरंत हटवाने को कहा। दोनों ही अस्पतालों में केंद्रीय टीम के सदस्यों डा. संजीव गोगोई, डा. रवि शंकर सिंह, डा. नीरज कुमार और डा. लालथाजुआली ने माइक्रोबायोलाजी लैब, ब्लड बैंक, डेंगू वार्ड और इमरजेंसी की व्यवस्था देखी।



