भागलपुर के नवगछिया इलाके के भवानीपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश दास की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके पीछे महिला से अवैध संबंध की कहानी सामने आ रही है। रमेश दास की मां मीना देवी ने भवानीपुर ओपी में बारह लोगों के विरुद्ध साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शादी के बाद भी नहीं छूटा बचपन का प्यार
बताया जा रहा है कि रमेश का अपने गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। यह लड़की अपनी रिश्तेदारी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बाद में लड़की की शादी किसी और से हो गई। इसके बाद भी रमेश और लड़की के बीच का रिश्ता खत्म नहीं हुआ। बचपन के प्यार वाली लड़की शादी के बाद ससुराल जाकर तीन बच्चों की मां बन गई। इधर वक्त के साथ दोनों के रिश्ते और गहरे होते चले गए।
पति- पत्नी की तरह रहते थे दोनों
दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी कायम होते रहा। दो माह पूर्व महिला को भगाने का मामला भी रमेश दास पर लगा था। तब भवानीपुर पुलिस ने प्रेमी युगल को सकुशल बरामद भी कर लिया था। दौरान रमेश दास की जमकर पिटाई भी हुई, लेकिन दोनों की हरकतें जारी रहीं। दोनों का अक्सर आना-जाना, पति पत्नी की तरह रहना आम बात हो गई थी।

रमेश तुम यहां आ जाओ मैं तुमसे शादी करूंगी
घटना सत्रह अक्टूबर 2022 का है। रमेश के मोबाइल नंबर पर उसकी महिला दोस्त का रात के सवा नौ बजे फोन आता है कि तुम मेरे नैहर आ जाओ। यही हम दोनों शादी करेंगे। रमेश ने आनन-फानन में उसकी बात सुनकर मोटरसाइकिल से रवाना हो गया। इसके बाद वह लौटकर फिर वापस नहीं आया।
पुलिस जांच में भी हत्या किए जाने की आशंका
रमेश का कुछ पता नहीं चला तो उसने भवानीपुर पुलिस को 23 अक्टूबर के दिन आवेदन दिया। भवानीपुर पुलिस हरकत में आई तो अनुसंधान के क्रम में भवानीपुर पुलिस को जानकारी मिलती है कि हत्या करके रमेश के शव को गायब कर दिया है। आनन-फानन में पुलिस ने कई प्रकार का जांच पड़ताल किया तो मामला महिला के अवैध संबंध का सामने आया।


