बिहार के मुंगेर जिले से कुछ लोगों ने मोरल पुलिसिंग के नाम पर बर्बर हरकत की है. यहां एक युवक पर लड़की भगाने का आरोप लगा उसे बिजली के खंभे से बांधकर खूब पीटा गया है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह मामला मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र का है. यहां के अदलपुर गांव के रहनेवाले सनेश कुमार (18) को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया है. कुछ लोगों ने सनेश पर लड़की भगाने का आरोप लगाकर यह बर्बरता की है. इस पिटाई की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे. इन्हीं ग्रामीणों में से किसी ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बिजली के खंभे से बंधे युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गई. फिलहाल पुलिस ने घायल सनेश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
लड़की गायब कर फंसाने की साजिश
इस पूरे प्रकरण पर पीड़ित युवक सनेश कुमार ने बताया कि वह छठ पर्व का सामान खरीदने अपने गांव अदलपुर से दशरथपुर बाजार जा रहा था. तभी बाजार के पास पहुंचने से पहले उसी गांव के धर्मेंद्र मंडल, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, सावन, गौरी, अनीता देवी, सरस्वती देवी व उपेंद्र मंडल ने लड़की भगाने का आरोप लगाकर उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया. सनेश के मुताबिक, आशंका है कि मुझे और मेरे परिवार के लोगों को फंसाने के उद्देश्य से लड़की के परिजनों ने ही उसे कहीं गायब करने का नाटक रचा है या उसकी हत्या करवा दी है.
युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
लोगों की पिटाई से घायल घायल हुए सनेश को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. फिलहाल यहां सनेश का इलाज जारी है. सनेश ने पोल से बांधकर पिटाई करनेवाले लोगों पर 10 हजार नगदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

