गोपालगंज. गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उप चुनाव का परिणाम आ चुका है. नतीजे आते ही बिहार की सियासत भी गर्मा गई है. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों तरफ से दावे किए जा रहे हैं कि जनता ने उन पर भरोसा किया है. इसको लेकर नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है लेकिन इसी बीच कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर ने भी परिणाम आते ही महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सुल्तानगंज में सरदार पटेल की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और सरदार पटेल के बहाने एक खास जाति को मैसेज देते हुए कहा कि जैसे गांधी जी को मानने वाले खुद को गांधियाइट कहते हैं वैसे ही जो सरदार पटेल को मनाने वालों हों, उनको अपने आप को पटेलाइट कहना चाहिए ना की पलटू राम.
जाहिर है, नीतीश कुमार पर राजद के नेता गठबंधन के पहले पलटू राम कह कर हमला बोलते थे लेकिन अब आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर पलटूराम कह कर हमला बोला है और कहा कि बहुत जल्द राजनीतिक कार्यक्रम करेंगे और फिर राजनीति क्या होती है ये बताएंगे. कभी नीतीश कुमार के खास रहे प्रशांत किशोर ने भी परिणाम आने के बाद महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूरे भारत में केवल बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां नेता बिना कोई काम किए 30 वर्षों से लगातार जीत रहे हैं.
जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिमी चंपारण के चौमुखा पंचायत में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नेताओं को इस बात का आभास हो गया है कि वह 10 दिन जाएंगे, सिर नीचे झुकाएंगे, लोग उन्हें गाली देंगे, उठक-बैठक करवाएंगे, भला-बुरा बोलेंगे लेकिन वोट उन्हीं को देंगे और यहां के नेताओं को भी यह बात समझ आ गई है कि उन्हें केवल चुनावी 10 दिन जानता से सुनने मिलेगा. उसके बाद आने वाले 5 साल उसका मौज होगा. लोगों को समझाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप आगे भी ऐसे ही वोट करते रहे तो अपनी दशा के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे, इसलिए आपको अपने भविष्य के लिए खुद सजग होना पड़ेगा.



