राजधानी पटना में एक बार फिर देह व्यापार का मामला उजागर हुआ है। हद तो यह कि पटना जंक्शन के पास यह रैकेट संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस धंधे में लिप्त चार महिलाओं व दो दलालों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पटना जिले के आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामान और रुपये बरामद किए गए हैं।
पटना जंक्शन पर ग्राहकों का कर रही थी ग्राहकों का इंतजार
मालूम हो कि पटना के बेउर इलाके में अभी कुछ दिन पूर्व देह व्यापार का धंधा उजागर हुआ था। वहां से भी महिलाओं व अन्य की गिरफ्तारी हुई। अब एक बार फिर मामला सामने आया है। कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना जंक्शन इलाके में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम सोमवार शाम जंक्शन इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान चार महिलाओं और दो दलालों को पकड़ा गया। उनके पास से आपत्तिजनक सामान और 35 सौ रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से इस धंधे में लिप्त हैं। ग्राहक लाने के लिए दलालों को मोटा कमीशन दिया जाता था। ये सभी पटना जिले के ही अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं।
डाक्टरों का मूड फ्रेश करने के लिए भेजी जाती थीं लड़कियां
मालूम हो कि सितंबर महीने में पटना के ही रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया था। वहां से सरगना महिला समेत एक युवक को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर नालंदा, पटना से इस धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि पटना के एक नर्सिंग होम में आपरेशन करने वाले डाक्टरों का मूड फ्रेश करने के लिए लड़कियां भेजी जाती थीं।



