पूर्व रेलवे के जसीडीह-झाझा रेलखंड के टेलवा बाजार हाल्ट के पास मंगलवार तड़के एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव निवासी 54 वर्षीय अधिवक्ता यशवंत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के रूप में की गई। वह अधिवक्ता के तौर पर काम करते थे। दुर्घटनास्थल पर पाए गए सुसाइड नोट पर लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। किसी को दोषी नहीं ठहराया जाय। इसके उलट सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार और अवर निरीक्षक पोतन राम चौधरी ने सुसाइड नोट मिलने से इन्कार किया है। सिमुलतला पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई ले गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट पर यह भी लिखा है कि मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम न करवाया जाय। बाडी के पास से पुलिस को कुछ रुपये, आधार कार्ड व सैमसंग कंपनी का काला रंग का छोटा मोबाइल मिला है। बताया जाता है कि सुबह 12352 डाउन राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने घटना की सूचना लहाबन स्टेशन को दी थी। बाद में सिमुलतला स्टेशन से आरपीएफ को मेमो दिया गया।





