शराब धंधेबाजों व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के संबंधों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर से सटे एक रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसी कैमरे की फुटेज का है। इसमें देखा जा रहा है कि उत्पाद विभाग के एक अधिकारी रेस्टोरेंट में मौजूद है।
मोल भाव किए जाने की आशंका
लगभग एक मिनट 51 सेकंड के फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वे एक कुर्सी पर बैठ कर बोतल से पानी पी रहे हैं। उसी समय वहां दो युवक वहां पहुंचते हैं। दोनों युवक उनके पास वाली कुर्सी पर बैठ जाता है। दोनों के बीच कुछ बातें होती है। इसके बाद वह युवक पहले हाथ जोड़ता है, फिर अधिकारी के पैर पकड़ लेता है। फुटेज में ध्वनि नहीं होने के कारण उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन बातचीत के आव-हाव से यह प्रतीत हो रहा है कि दोनो के बीच किसी बात की सेटिंग हो रही है। वीडियो में बिचौलिए की भूमिका निभाने में इंटरनेट मीडिया से जुड़े एक कलमकार के नाम की चर्चा है।
बता दें कि चार दिन पूर्व बिचौलिए द्वारा उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के नाम पर शराब धंधेबाज से रुपये मांगे का आडियो भी वायरल हुआ था। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक संजय राय ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
दो डिलीवरी ब्वाय समेत सात धंधेबाज गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेडियम के मुख्य गेट पर नवनिर्मित गार्ड रूम से शराब बिक्री कर रहे पांच धंधेबाजों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट मुहल्ले का कैलाश महतो, योगियामठ मुहल्ले का अनिल कुमार, सिकंदरपुर का सीताराम सहनी, अमर कुमार व अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर लाहौरी चौक के निकट का पिंटू सहनी शामिल है। इसके पास से 24 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। इस संबंध में नगर थाना के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा है कि सोमवार की शाम लगभग चार बजे वे गश्ती दल के साथ शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरैयागंज टावर के निकट गश्ती पर थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि सिकंदरपुर स्टेडियम के मुख्य गेट के निकट नवनिर्मित गार्ड रूम में धंधेबाज शराब की बिक्री कर रहा है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस गश्ती दल के साथ वहां छापेमारी की। इस छापेमारी में पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अमर कुमार की उम्र 20 साल है तो सीताराम सहनी की उम्र 63 साल है। वहीं कैलाश महतो 45 साल, अनिल कुमार 45 साल व पिंटू सहनी 30 साल का है।


