पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिला में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है. पूर्णिया के ही बनमनखी में जमीन सर्वे कानूनगो सौरभ कुमार को निगरानी की टीम में डेढ़ लाख रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. निगरानी के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने इस बारे में बताया कि कानूनगो सौरव कुमार बनमनखी थाना के मोहनिया निवासी अशोक भगत से सर्वे में जमीन में उनका नाम दर्ज करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया घूस ले रहे थे.
अशोक भगत ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने एक दिन पहले भी उनको गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था लेकिन वह कल निगरानी के हत्थे नहीं लगे. बुधवार को बनमनखी थाना के धरहरा पंचायत भवन में कानूनगो सौरभ कुमार अशोक भगत से डेढ लाख रुपए घूस ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने उनको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित किसान अशोक भगत ने बताया कि कानूनगो सौरभ कुमार उनके पिता के ठाकुरबाड़ी की जमीन में सेवायत में नाम दर्ज कराने के नाम पर उनसे पहले साढ़े पांच लाख रुपए मांगे. इसके बाद तीन लाख पर बात हुई थी.
वह पिछले तीन महीने से लगातार फोन कर करके रुपया के लिए उन्हें परेशान कर रहे थे. तब उसने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की. इसके बाद बुधवार को निगरानी की टीम ने डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पूर्णिया में ही निगरानी की टीम ने थाना के एएसआई लाल जी राम को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी लगातार घूसखोर अधिकारियों पर निगरानी की कार्रवाई की गई है. पिछले 1 साल में पूर्णिया में एक दर्जन से अधिक घूसखोर अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं.




