मुजफ्फरपुर : शहर के मिठनपुरा क्लब रोड स्थित मदर टेरेसा विद्यापीठ में गुरुवार को पत्रकार शिवशंकर श्रीवास्तव स्मृति पर्व आयोजन समिति की ओर से स्मृति पर्व मनाया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों, शिक्षाविदों व राजनेताओं के अलावा छात्र-छात्राओं ने दिवंगत पत्रकार शिवशंकर श्रीवातस्व की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पत्रकार शिवशंकर श्रीवास्तव (दुनिया के चश्मे से) नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समाज में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
सतीश कुमार झा ने विषय के बारे में जानकारी दी। आस्था झा व कनिष्का पूर्वा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अधिवक्ता पंकज बसंत ने कहा कि लिखी हुई बात प्रमाण-पत्र की तरह होता है।
समाज की दशा और दिशा तय करने में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वर्तमान समय के साथ आदमी बदले हैं तो पत्रकारिता भी बदली है। वरीय चिकित्सक डॉ.नवीन कुमार ने कहा कि शिवशंकर श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित किया है।
सामाजिक कार्यकत्र्ता अनिल कुमार ने कहा कि शिवशंकर श्रीवास्तव चौथे स्तम्भ की मजबूती थे। भोला चौधरी ने कहा कि शिवशंकर जी की पत्रकारिता समाज के लिए समर्पित थी।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार डॉ.संजय पंकज ने कहा कि शिवशंकर श्रीवास्तव अपनी लेखनी पर विश्वास करने वाले सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार के पत्रकार थे। स्मृति पर्व का सफल संचालन भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक प्रियदर्शी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह, अजय कुमार, आनंद पटेल, राकेश कुमार साहू, पीयूष यादव, अनिल कुमार अनल, राजेश कुमार, राजेंद्र ठाकुर, प्रेम भूषण, उमाशंकर प्रसाद, आदर्श रंजन, अभिषेक कश्यप, सामंत राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


