वैशाली. बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के घर एक साल पहले उपनयन संस्कार के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को महंगा पड़ सकता है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद कोर्ट से बेल नहीं लेने के कारण पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर इश्तहार चिपकाया है.
दरअसल बीते साल नवंबर माह में मुन्ना शुक्ला के घर पर उनके भतीजे के उपनयन संस्कार था. इसमें अक्षरा सिंह को बतौर कलाकार बुलाया गया था. अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान सरेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अनु शुक्ला, बॉडीगार्ड और अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. इस मामले में बाकी आरोपियों ने कोर्ट से बेल ले लिया है. लेकिन अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया. जिसके कारण उनके खिलाफ उनके पटना स्थित घर पर पुलिस द्वारा इश्तहार चिपकाया गया है.
इस बारे में केस के आईओ देशरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दो दिन के अंदर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत गिरफ्तारी या कुर्की की कार्रवाई हो सकती है. जरूरत पड़ी तो जल्द ही एक टीम को मुंबई भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं होती है, तो अक्षरा सिंह की गिरफ्तारी की जाएगी. इस तरह अक्षरा सिंह इस मामले में फंसती नजर आ रही है. हालांकि अभी तक अक्षरा सिंह की ओर से अपनी सफाई में कोई बयान नहीं आया है.




