समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में तमंचे पर डिस्को का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमें युवक हाथ में तमंचा लेकर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने का प्रयास कर रहा है. हालांकि इस तरह के वीडियो वायरल होना पहली घटना नहीं है, बल्कि इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. ताजा मामला जिले के मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव की है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर अश्लील गाने पर डांसर ठुमका लगा रही थी, इसी दौरान एक युवक तमंचा लेकर स्टेज पर चढ गया. जहां मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तमंचे के साथ स्टेज पर चढ़ा युवक
वायरल वीडियो को लेकर लोग बताते हैं कि मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव में एक कार्यक्रम में बार बाला अश्लील गाने की धुन पर ठुमका लगा रही थी. इसी बीच एक युवक ने अपने हाथों में तमंचे लेकर स्टेज पर चढ़ गया और ठुमका लगाने लगा. परंतु स्टेज के समीप मौजूद अन्य लोगों ने युवक के हाथ में तमंचे लिए देख युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों के द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल वीडियो की चल रही है जांच
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि स्टेज पर डांस कर रहे डांसर के बीच तमंचा लेकर स्टेज पर चढ़ने वाले युवक का वीडियो वायरल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे यह वीडियो वायरल होने के लोगों के बीच यह चर्चा बनी हुई है. वायरल वीडियो को लेकर लोग बताते हैं कि जिस तरह यह युवक हाथ में तमंचा लेकर हजारों की संख्या में जुटे लोग के बीच स्टेज पर चढ़ गया, उससे लगता है की इन युवाओं में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. जिसके कारण इस तरह की घटना बार-बार देखने को मिलती है. हालांकि मुजफ्फरपुर न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.




