मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के बैकटपुर में श’राब जब्ती व धं’धेबाजों की गि’रफ्तारी को छा’पेमारी को पहुंची मुशहरी पुलिस पर ह’मला कर दिया गया। ह’मले में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसक’र्मी घायल हो गए। आ’रोपितों द्वारा पुलिस वाहन के शी’शे तो’ड़ दिए गए। ला’ठी-डं’डे से पुलिसकर्मियों की पि’टाई की गई। रा’इफल छी’नने की कोशिश की गई।
अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर कई थाने की पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद जान बचाकर पुलिस टीम को वहां से भागना पड़ा।
डीएसपी पूर्वी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि कई बार फोन कर मुशहरी थाने की पुलिस को शराब की सूचना देकर वहां बुलाया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही पहले से जमा तकरीबन दो सौ से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट- पत्थर से हमला कर दिया। जान बचाने को पुलिस वहां से निकलना चाही। इस पर उपद्रवियों द्वारा लाठी-डंडे से पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई। पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ डाले।
हमले में मुशहरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी सांवरिया, पुलिस जवान सरबजीत, पंकज कुमार मिश्रा, चौकीदार राजकिशोर महतो व अशोक राय समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए।
इन सभी का मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज कराया गया। पुलिसकर्मियों का कहना है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है।
नए थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की किसी ने उन्हें सूचना दी कि बैकटपुर में वीरू पासवान अपने घर पर शराब का धंधा करता है। यह फोन तीन बार आया।
उसके बाद वे पुलिस टीम और स्थानीय चौकीदार को लेकर बैकटपुर छापेमारी करने पहुंचे। वहां जबतक वे कुछ समझ पाते पहले से मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके से लौटी पुलिस टीम ने घायल पुलिसकर्मियों का मुशहरी पीएचसी में इलाज करवाया। घटना के बाद मुशहरी थाना पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है।
