भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की गाड़ी से ट’क्कर में युवक की मौ’त, थाने ले गई पुलिस

छपरा. भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की स्कॉर्पियो गाड़ी से टकराकर छपरा में एक युवक की मौत हो गई. हादसा छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना अंतर्गत बाजार के समीप हुआ जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया है. घटना से गुस्साये लोगों ने छपरा-सीवान मार्ग को जाम कर दिया है और आगजनी भी की है. मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी निवासी 35 वर्षीय धनंजय महतो के रूप में की गई.हिंदू नववर्ष-नवरात्र के उपलक्ष्य था आयोजन, भोजपुरी स्टार गायिका निशा  उपाध्याय के गीतों पर झूमे श्रोता | The event was organized on the occasion  of Hindu New Year ...उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों और आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि निशा उपाध्याय किसी काम से सीवान जा रही थीं और बीच में उन्होंने अपनी गाड़ी को रोका था. उन्होंने गाड़ी से उतरने के लिये जैसे ही अपनी गाड़ी का गेट खोला, उसमें टकराकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस घटना की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और निशा उपाध्याय को गाड़ी में ही बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निशा उपाध्याय को अपने संरक्षण में ले लिया और थाने ले आई जहां देर रात तक उनसे पूछताछ होती रही. आक्रोशित लोग सड़क पर तीन घंटे तक हंगामा करते रहे हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी एमपी सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई जिसमें निशा उपाध्याय पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading