नवादा : नरहट थाना क्षेत्र के गंगटा के पास एक टेंपो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया और नवादा रेफर कर दिया गया। मृतिका चिंता देवी 45 वर्ष के पति महेंद्र चौधरी ने बताया कि मेरी पत्नी टेंपो पर सवार होकर हजरत पुर से शेखपुरा बाजार जा रही थी, इसी दौरान गंगटा के पास नवनिर्मित पुल के पास टेंपो पलट गई जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई तथा उसी पर सवार मेरी मां जीरा देवी तथा भभु लक्ष्मीनिया देवी पति ब्रह्मदेव चौधरी घायल हो गई।
टेंपो चालक गाड़ी छोड़कर फरार
टेंपू पर बेबी खातून पति गुलाम सरवर ग्राम हजरत पुर भी सवार होकर शेखपुरा आ रही थी। टेंपो पलट जाने के पश्चात बेबी खातून भी बुरी तरह घायल हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात नवादा रेफर कर दिया गया। टेंपो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इन दिनों सड़कों पर टोटो तथा टेंपो का परिचालन नाबालिक बच्चों द्वारा किया जाता है। वाहन के अभाव में यात्री इन गाड़ियों पर सवार हो जाते हैं। नतीजतन अनुभवहीन चालक द्वारा गाड़ी चलाने पर ऐसी घटना अक्सर हो जा रही है।







