मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर स्थित सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के आश्रम घाट के समीप मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे गोपाल सहनी ने अपनी दूसरी पत्नी 22 वर्षीय शोभा कुमारी को दांत का दवा के बहाने जहर खिला दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने लड़की के पहचान वाले को फोन कर बुलवाया और आनन-फानन में शोभा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे शोभा की जान बच गई. इस हरकत के पीछे की कहानी बताया जा रहा है कि गोपाल सहनी ने दो शादी की है. पहली शादी 7 साल पहले ही हो गई थी. जिसमें दो बच्चा भी है. इसी बीच गोपाल की पहली पत्नी बीच में कुछ दिनों के लिए लापता हो गई थी.
इस बीच अपने रिश्तेदारों से गुहार लगाकर गोपाल ने दूसरी शादी दलसिंह सराय निवासी 22 वर्षीय शोभा कुमारी से कर लिया, लेकिन शादी के चार महीने बाद गोपाल की पहली वाली पत्नी वापस आ गई.
दांत दर्द की दवाई के बहाने खिलाया जहर
शोभा बताती है कि पहली पत्नी के लौट आने के बाद गोपाल उसे लगातार प्रताड़ित कर भागने के लिए कह रहा था. पीड़िता ने बताया कि गोपाल उसे पैसे देकर बोला कि यहां से चले जाओ, अब तुमको नहीं रखेंगे. गोपाल की बात नहीं मानी तो मारपीट करने लगा. मारपीट करने का सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा. शोभा ने आगे बताया कि शनिवार कि देर शाम गोपाल ने मोबाइल भी छीन लिया गया और दांत दर्द की दवा के बहाने जहर खिला दिया गया. जिसके बाद पडोसी ने पहचान वाले को सूचना देकर बुलाया.
पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी
शोभा ने आगे बताया कि पति गोपाल सहनी को पहली पत्नी से 2 बेटे है. दोनों बेटा के पालन पोषण के लिए गोपाल ने दूसरी शादी की. कुछ महीने तक गृहस्थी ठीक चलता रहा. चार महीने बाद गोपाल की पहली पत्नी लौट आई. उसके बाद घर में कलह होना शुरू हो गया. इधर पहली पत्नी के लौट आने के बाद गोपाल का मन बदल गया और जान से मारने की कोशिश की. जहर शरीर के अंदर घुल जाने से बीमार शोभा देवी को फिलहाल बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जो चिकित्सकों की देखरेख में शोभा का इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है.




