मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर-27 के दामूचौक से मझौलिया रोड को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित फरदो नाले पर निर्माणाधीन पुलिया हादसे को न्योता दे रहा है। दरअसल पुलिया के दोनों तरफ दीवार का निर्माण नहीं कराया गया है। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

उनका कहना है कि एजेंसी के द्वारा कराया गया पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। यहीं नहीं पुलिया के दोनों तरफ दीवार का भी निर्माण नहीं कराया गया है, इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
उन्होंने नगर निगम प्रशासन से पुलिया निर्माण में बरती गई अनियमितता और इसकी गुणवत्ता की जांच कराने के साथ ही दोनों तरफ दीवार का निर्माण कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया में बरती गई अनियमितता की जांच खुद नगर आयुक्त को करना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। बता दें कि दामूचौक से मझौलिया रोड को जोड़ने पर सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के दोनों तरफ दीवार नहीं होने से कभी भी कोई नाले में गिरकर चोटिल हो सकता है।








