नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बंद कमरे में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को परिजन ने पकड़ कर जमकर पिटाई की है। बताया जाता है कि प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट के बाद उसे नगर थाना को सौंप दिया गया। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस जख्मी नाबालिग प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव का प्रेमी नवादा में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा हैं। इस बीच कोचिंग में उसे नवादा शहर के एक मोहल्ले की नाबालिग लड़की से प्रेम करने लगा और उससे मिलने उसके घर चला गया। इसी दौरान परिजनों ने देख लिया।







