मुजफ्फरपुर. कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव को लेकर मतदान की तारीखे जैसे जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र में नेताओं का दौरा तेज होता जा रहा है. कुढ़नी में रोजाना कई बड़े नेता जनसम्पर्क के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कुढ़नी के मुस्लिम बहुल इलाका चैनपुर बंगरा पहुंचे. याह उन्होंने विरोधियों को चेताते हुए यह भी कह दिया कि कुछ दल मुस्लिमों को अपनी जागीर समझना छोड़ दें.

शाहनवाज हुसैन ने कहा, राजद- जदयू के लोग मुस्लिम को अपनी जागीर समझ बैठे हैं, लेकिन काम करने से वोट मिलता है, सिर्फ कहने से नहीं. उन्होंने कहा कि राजद के A2Z में अब M हाइड होता जा रहा है. इस दौरान शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि राजद- जदयू का साथ कब तक है ये पता नहीं.शाहनवाज हुसैन ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सेमीफाइनल वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हर चुनाव का अपना मुद्दा और स्तर होता है. बता दें कि ललन सिंह कुढ़नी में लगातार आक्रामक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान गुरुवार को उन्होंने कहा कि भाजपा हर जगह जीत का दावा करती है, लेकिन आठ दिसंबर को पता चल जाएगा कि चुनाव परिणाम क्या है?

ललन सिंह ने महागठबंधन उम्मीदवार के वोट में विखराव को खारिज करते हुए कहा कि सभी जाति और धर्म के मतदाता का वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा, कुढ़नी से ही भाजपा मुक्त अभियान की शुरुआत होगी. 2024 में देश भाजपा मुक्त हो जाएगा. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

ललन सिंह ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में कितने गांवों में बिजली थी, आज क्या स्थिति है? मुजफ्फरपुर में ही देख लीजिए. यहां अगर सड़क या अन्य कार्य नहीं हुए हैं तो यहां के सांसद से पूछा जाना चाहिए.





