मुजफ्फरपुर : इन दिनों एटीएम कार्ड छीन कर या बदलकर ऑनलाइन खरीदारी करने के कई मामले सामने आये है। खास बात यह है कि बुलेट सवार दो युवक ही ऐसी घ’टनाओं को अंजाम दे रहे है।
बीते दिनों गोबरसही के नेहरू नगर निवासी व सि’विल कोर्ट के रि’टायर्ड रिश्तेदार फुलदेव नारायण सिंह क साथ भी ऐसी ही घ’टना हुई। बुलेट सवार युवकों ने पहले खुद को वि’जिलेंस का पदाधिकारी बताते हुए एटीएम के गार्ड और पीड़ित पर धौं’स जमाया।
फिर पीड़ित को ध’क्का देकर उनका चार एटीएम कार्ड गिरा दिया। उठाने के क्रम में इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड बदल लिया और एक-दो दिन बाद मधुबनी स्थित एक दुकान से तीन बार में 25 हजार रुपये की खरीदारी कर ली।
इसकी जानकारी होने पर फुलदेव नारायण सिंह ने सदर थाने में बुलेट सवार अज्ञात दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।




