रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव के बाधार में सोमवार दोपहर एक युवक की गो’ली मा’र ह’त्या कर दी गई है। मृ’त युवक भैया राम पासवान बिक्रमगंज थाना के वरुणा गांव का निवासी है।
बताया जा रहा है कि पुराने भूमि वि’वाद में घ’टना को निकट के रिश्तेदार द्वारा अंजाम दिया गया है। मृ’तक माले का सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वारदात के बाद मौके पर परिजन पहुंच गए हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। माले कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का वरूणा गांव एव काराकाट थाना क्षेत्र का मुंजी गांव सामावर्ती गांव है। दोनों का बाधार आस-पास है। बताते हैं कि मृतक भैयाराम पासवान का अपने गांव में पुराना भूमि-विवाद चल रहा था। उसे को लेकर दोनों आज वि’वाद हुआ जो मा’रपीट में बदल गया।
मा’रपीट के क्रम में भैयाराम जा’न बचाने के लिए भागा। भा’गने के क्रम में में वह कराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव के बधार में पहुंच गया, जहां उसका पीछा करते पहुंचे वि’रोधी पक्ष ने गो’ली मा’र दी, जिससे मौके पर ही भैयाराम की मौ’त हो गई।
काराकाट थाना प्रभारी ने बताया कि मुंजी गांव में एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या की गई है। बिक्रमगंज के वरूणा गांव में विवाद के बाद वह भाग कर मुंजी गांव के बधार में पहुंचा था, जहां उसे गो’ली मा’र दी गई। बताया कि मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन कर रही है। बताया कि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की ह’त्या इस भूमि वि’वाद में हो चुकी है।




