पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट पूरी तरह से सफल रहा। ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद को आईसीयू में शि’फ्ट किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को कि’डनी डो’नेट किया है। लाखों लोगों की नजर लालू प्रसाद के किडनी ट्रां’सप्लांट पर थी। ऑ’परेशन के बाद लालू ने हाथ हि’लाकर अपने चाहने वाले लोगों का आ’भार ज’ताया है।
दरअसल, लालू को सबसे पहले किडनी ट्रां’सप्लांट कराने की सलाह रांची में रिम्स के डॉक्टर, डॉ. विद्यापति ने दी थी। इसके बाद ही उन्होंने पहले दिल्ली एम्स में और इसके बाद सिंगापुर में जांच कराकर किडनी ट्रांस्पलांट कराने का निर्णय लिया था।
सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी डोनेट करने का फैसला लिया था। सिंगापुर के अस्पताल में आज लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हो गया। सफल ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद होश में आ गए हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
लालू यादव के सफल ऑपरेशन के बाद उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी साझा की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि, उनके पिता और राजद सुप्रीमों लालू यादव का ऑपेरशन सफल तरीके से हो गया है और अब वे बिल्कुल ठीक हैं। बात दें कि इससे पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया और उसके बाद उनकी किडनी लालू प्रसाद दो लगाई गई।




