औरंगाबाद में एक ज्वेलर्स की दुकान से चो’री करते हुए अज्ञात चोरों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दरअसल यह वीडियो रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के बराही बाजार स्थित पूजा ज्वेलर्स की है। जहां अज्ञात चो’रों ने शनिवार की रात दुकान में घु’सकर लाखों रुपये के जेवरात चो’री कर ली। जिसके बाद इस घ’टना की सूचना पौथू थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पौथु थानाध्यक्षब धनंजय कुमार अपने दल बल के साथ घ’टनास्थल पर पहुंचे और घ’टनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद जांच-पड़ताल में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा ज्वेलर्स के मालिक विश्वनाथ प्रसाद सोनी ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चला आया लेकिन जब रविवार की सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने आया। जैसे ही दुकान का सटर उठाया तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गया।
अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स के दुकान के पीछे से 10 इंच का दीवाल तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद गोदरेज तोड़कर समान निकाला। जिसमे से करीब पांच किलोग्राम चांदी, 40 ग्राम सोना एवं ग्राहकों के द्वारा ऑर्डर दिए गए समान की चोरी कर ली।
अज्ञात चोरों ने दुकान से समान चुराकर करीब आधा किलोमीटर दूर ले जाकर सारा सामान बिखेर दिया। जिसमे से ज्वेलरी बॉक्स, दुकान के सारा कागज, एवं ज्वेलरी से सम्बंधित कागजात ले जाकर बिखेर दिए। उसमे से उपयोगी सभी समान लेकर फरार हो गया। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो इसके बाद घटना की सूचना पौथु थाना की पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस इस कार्रवाई में जुट गई।
हालांकि इस घटना के सम्बंध पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बराही बाजार स्थित पूजा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी मिला है। इस सम्बंध में ज्वेलर्स के मालिक के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।



