गया। जिले में इन दिनों पीडीएस सिस्टम की ध’ज्जियां उड़ाते का’लाबाजारी करने के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। का’लाबजारी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के फतेहपुर प्रखंड से सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक पर पीडीएस का चावल लोड कर ले जाया जा रहा है। इस पर थानाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान ने ट्रक को पकड़ने के लिए जा’ल बि’छाया। पुलिस को देखते ही ट्रक पर सवार ड्राइवर और अनाज व्यापारी भा’ग निकला।
ट्रक पर ऊपर से धान का कई बोरे रखे हुए थे। वही नीचे अरवा चावल रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक को ज’ब्त कर लिया, लेकिन डिस्ट्रिक्ट सप्लाई वि’भाग से इस घटना के 20 घंटा बीत जाने के बाद भी मामले की जांच के लिए कोई नहीं पहुंचा है। हालांकि पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों आरोप है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से ही प्रखंड में सरकारी राशन की का’लाबाजारी की जा रही है।
स्थानीय समाजसेवी रामचंद्र यादव ने बताया की डीलर के द्वारा लाभुकों के बीच राशन वितरण में अ’नियमितता की जाती है। गरीबों को दिए जाने वाले राशन की का’लाबजारी कर ली जाती है। लाभुको को सही समय पर राशन दिलाने के लिए तैनात किए गए अधिकारी ही लाभुको के ह’क का मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी में सं’लिप्त रहते हैं।
अनाज जब्त होने के 19 घंटे बाद भी आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार घ’टनास्थल पर नही पहुंच सके हैं। आ’रोप है की अनाज के कालाबजारी करने वाले व्यापारी को आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा जब्त अनाज का कागजात बनाने का समय दिया जा रहा है।
इस संबंध में सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने कोई ज़बाब ही नही दिया । जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने कॉल कट दिया और उनकी ओर से मोबाइल पर मैसेज मिला कि कॉल यू लैटर ।




