सीतामढ़ी : मामले के बारे में बताया जाता है कि भासर मच्छा निवासी प्रमोद सिंह की लड़की चांदनी कुमारी की शादी सहियारा थाना क्षेत्र घोगरहा निवासी प्रकाश महतो के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ तय हुई थी. बाराती जब लड़कीवाले के दरवाजे पर पहुंची तब बाराती का वधु पक्ष की ओर से स्वागत सत्कार किया गया.
घटना के संबध में स्थानीय उमेश कुमार सिंह ने बताया कि जयमाला के बाद बाराती पक्ष और गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था. जब तक लोग इसे शांत करा पाते दोनो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट की होने लगी. इसके बाद लड़का समेत बाराती दरवाजे से लौट गए.
लड़की पक्ष के लोग लड़के के घर पहुंच शादी को संपन्न कराने की बता कही. दोनों पक्ष के लोग तैयार भी हो गए और नई तारीख निकलने में जुट गए. बताया जाता है कि समझौता होने के बाद अचानक दूल्हा गुड्डू कुमार अपने परिवार समेत नगर थाना पर मारपीट की प्राथमिक दर्ज कराने पहुंचे.
इसकी जानकारी मिलने पर लड़की के पिता प्रमोद सिंह समेत गांव के लोग थाना पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिसवालों ने दोनो पक्ष का समझौता कराने के बाद शादी करवा दी.





