मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल ग्राउंड में गोल्डन स्टेप्स डांस-शो सीजन तीन की पहली बैठक हुई। इस बैठक में आगामी 8 जनवरी 2023 को पहला 15 जनवरी को दूसरा व 22 जनवरी को तीसरे ऑडिशन की तिथि निर्धारित की गई। 29 जनवरी 2023 को इस कंपटीशन का फिनाले रखा गया है।
इस बैठक में मुजफ्फरपुर डांसर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुजफ्फरपुर डांस एसोसिएशन के सदस्य कोरियोग्राफर अनिल शेखावत ने बताया कि शहर में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर आएगी।
गोल्डन स्टेप्स डांस शो बच्चों को सुनहरा अवसर दे रहा है। जिससे बच्चों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजक पंकज डी डांस ने बताया कि बच्चों के प्रोत्साहन के लिए कई सरप्राइजेज गिफ्ट, मोमेंटो, सर्टिफिकेट के अलावा भी कई तरह के वाउचर कैश प्राइज भी दिया जाएगा।
वहीं बच्चों के कंपटीशन को दो कैटेगेरी में बांटा गया है। कैटेगरी ए जो 13 साल तक के बच्चों के लिए व कैटेगेरी-बी 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेटर सचिन के प्रसिद्ध फैन सुधीर कुमार गौतम व कई अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर डांस धमाका के अनिल शेखावत, ड्रीम डांस एकेडमी के अमरदीप कुमार, बिग डांस एकेडमी के सुनील सागर, स्टार डांस एकेडमी के बादल राज, कुरुषयस डांस एकेडमी के सूरज कुमार, रॉक स्टार डांस प्वाइंट के रंजीत मेहरा, मुजफ्फरपुर डांस एकेडमी शिशिर दास जेनिथ,
डांस फ्लिप के मिस्टर ईओन स्ट्रीट डांस क्लासेज के विकास राज, डांस के जलवा से राजेश शर्मा, मैजिक डांस एकेडमी से पंकज अग्रवाल, सेंसेशनल डांस एकेडमी से रोहित राज आर्य, डांस एकेडमी के अर्जुन आर्य एवं शहर के जाने-माने कोरियोग्राफर भी मौजूद थे।





