मुजफ्फरपुर : पुराने गाड़ियों हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए वाहन मालिक खुद से चालान कटा सकते है। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना है।
जिसमें उनके पास अपने जिले के नजदीकी सेंटर को चुनने का भी ऑप्शन उपलब्ध है। एक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों को इस प्लेट का चालान ऑनलाइन कटेगा, क्योंकि इस डेट के बाद के वाहनों का चालान वाहन एजेंसी द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय ही काटा जाता है।
वहीं अब ऑनलाइन चालान के शुल्क में करीब तीन गुणा की बढ़ोतरी हो गयी है। पहले किसी भी दोपहिया वाहन के प्लेट का चालान 139 रुपये में कटता था जो अब करीब 450 से 500 रुपये के बीच है।
हर वाहन एजेंसी में इसकी कीमत अलग-अलग तय की है, जो कि 450 से 500 रुपये के बीच है। ठीक इसी तरह तीन पहिया, चौपहिया व बड़े वाहनों के प्लेट का चालान 700 से 800 रुपये के बीच में है, जो कि पहले 200 से 350 रुपये के बीच था।
इस संबंध में डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से पुराने वाहनों में इसे तेजी से लगाने को लेकर यह निर्णय लिया गया है। गाड़ी में इस प्लेट के नहीं होने पर एक हजार रुपये 2500 रुपये तक जुर्माने का नियम है। अब वाहन मालिक अपनी सुविधा अनुसार खुद से इसका चालान कटाकर इसे लगवा सकते है।




