कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कझार घाट में सोमवार को खेत से बिजली के करंट से झु’लसा हुआ एक डेड बॉडी मिला है। मृ’तक की पहचान कझार घाट के 45 वर्षीय दीपक चौधरी के रूप में हुई है। शरीर के कई हिस्से झु’लसे हुए थे, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कु’दरा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची कुदरा पुलिस ने श’व का पं’चनामा कराते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वहीं घ’टना के बाद परिजनों का रो-रो’कर बु’रा हाल है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति 17 दिसंबर की शाम से ही ला’पता था।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया 17 दिसंबर की शाम को कझार घाट के रहने वाले 45 वर्षीय दीपक चौधरी अपने खेतों की तरफ निकले थे जो लौट कर देर रात तक वापस नहीं आए। वहीं 18 दिसंबर को नगर निकाय का मतदान होने के कारण इनकी खोजबीन किसी ने नहीं किया।
सबको लगा कि यही कहीं होंगे। फिर आज सोमवार को लोग खेतों की तरफ गए तो देखा कि दीपक चौधरी खेत के बगल में गिर पड़े हैं, उनका शरीर बिजली करंट से झुलसा हुआ है। उनके शव के पास एक खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए लोहा से घेराबंदी कर उसमें बिजली का करंट लगा दिया गया था और उसी करंट लगा लोहे के तार में यह फंस गए, जिससे इनकी जान चली गई।
कुदरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिला था कि कझार घाट के बधार में एक व्यक्ति का डेड बॉडी मिला है जो गांव का ही रहने वाला है। मौके पर सत्यापन के लिए पुलिस को भेजा गया था।
यह पाया गया कि खेत में लगाए गए बिजली करंट से झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कागजी करवाई पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। परिजन जो लिखित आवेदन देंगे उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




