तीन तिगाड़ा काम ‘बनाया’, बचपन से साथ पढ़ीं तीन सहेलियों ने खोला gym cum cafe, जानें बिजनेस आइडिया

मुजफ्फरपुर.जब मिल बैठे तीन यार, तो शुरू हो गया व्यापार. जी हां! मुजफ्फरपुर की तीन सहेलियों ने यही किया है. दरअसल, इन दिनों मुजफ्फरपुर में एल.एस.एम नाम के जिम कम कैफे कांसेप्ट की चर्चा जोरों पर है. एल से लूसी, एस से शाहिल अनन्या और एम से मीनाक्षी. ये तीनों ही महिलाएं बचपन की दोस्त हैं. अब इन्होंने अपनी दोस्ती को बिजनेसपार्टनर में तब्दील कर दिया है. लूसी, साहिल और मीनाक्षी तीनों महिलाएं मुजफ्फरपुर के रामदयालु रोड में एल.एस.एम जिम एंड कैफे नाम से अपना बिजनेस चला रही हैं. एक साथ जिम और कैफे का कॉन्सेप्ट मुजफ्फरपुर के लिए बेहद नया है. मुजफ्फरपुर में इनके बिजनेस के साथ इनकी दोस्ती की भी चर्चा गरम हैं.

तीन तिगाड़ा काम 'बनाया', बचपन से साथ पढ़ीं तीन सहेलियों ने खोला gym cum cafe,  जानें बिजनेस आइडिया - three friends who studied together since childhood  opened gym cum cafe know businessबिजनेस करने का था तीनों का शुरू से प्लान

एलएसएम जिम एंड कैफे खोलने के आइडिया के बारे में लूसी कहती हैं कि मेरा असली नाम अनामिका है. लोग मुझे प्यार से लूसी कहते हैं. इसलिए मैंने इस कैफे के नाम के लिए अनामिका के जगह लूसी को चुना है. लूसी बताती हैं कि दरअसल शाहिल अनन्या और मीनाक्षी दोनों ही मेरी बचपन की दोस्त हैं. शुरुआत से ही हम तीनों की तिगड़ी ने दोस्ती के नए मापदंड बनाए. प्रभात तारा स्कूल में तीनों साथ पढ़ते थे. तीनों की शादी हुई, जिंदगी आगे बढ़ी. फिर भी हमारी दोस्ती बरकरार है. आगे लूसी कहती हैं कि हम तीनों हमेशा से बिजनेस का प्लान करते रहते थे. इसी कड़ी में साहिल अनन्या ने जिम कम कैफे खोलने का आइडिया दिया और मीनाक्षी ने भी इस काम को साथ करने की हामी भर दी. इसके बाद देखते ही देखते मुजफ्फरपुर के रामदयालु रोड में हमारा जिम और कैफे खुल गया.

मुजफ्फरपुर के लिए नया है कॉन्सेप्ट

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading