मुजफ्फरपुर : देश में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद भी जिले में भी चिंता बढ़ गई है। हालांकि जिले की बड़ी आबाद अब भी सुरक्षा कवच से वंचित है।
जिले में टीकाकरण के लिए तय लक्ष्य 40 लाख के अनुपात में एक वर्ष में महज पांच लाख 28 हजार 944 लोगों ने बूस्टर डोज ली है, जबकि करीब 35 लाख लोग अब भी बूस्टर डोज से वंचित है।
वहीं अबतक 29 लाख एक हजार 644 लोगों ने टीके की दूसरी डोज ली है। पहली डोज लेने वालों की संख्या 32 लाख 42 हजार 60 है। जिले में दो साल से चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान 11 लाख लोग दूसरी डोज से वंचित है।
वहीं साढ़े सात लाख लोगों को पहली डोज नहीं लगी है। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट द्वारा तबाही मचाई ‘जाने से एक बार फिर टीकाकरण की ‘चर्चा जोर पकड़ ली है।
हालांकि जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है। इधर, मौजूदा वर्ष में कोरोना के मामले में लगातार गिरावट के कारण टीकाकरण व जांच की रिपोर्ट भी अब अपडेट नहीं हो पा रही है।





