मुजफ्फरपुर : शहर के पक्की सराय चौक पर भारत बिरयानी के चौथे ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंत्री मो.इसराइल मंसूरी, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व मत्री सुरेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य कारी सोहाब व पूर्व मेयर राकेश कुमार पिंटू के द्वारा संयुक्त रूप से फीटा काटकर उद्घाटन किया।
भारत बिरियानी एकऐसा ब्रांड है जिसे देश-विदेश के लोग इसके स्वाद को काफी पसंद करते है। शहरवासी अब मुजफ्फरपुर में भी कोलकात्ता और हैदराबाद जैसी बिरयानी के स्वाद का लुत्फ उठा सकेंगे।
भले ही शहर में अलग-अलग स्थानों पर कई बिरयानी के ब्रांच खुल गए है, लेकिन बिरयानी का असली मजा भारत बिरयानी में ही मिलता है। सीईओ मोहम्मद करीमी ने बताया कि वे ग्राहकों को 15 वर्षो से सेवा देते आ रहे हैं। भारत बिरयानी का टेस्ट ग्राहकों को काफी पसंद आता है हम ग्राहकों से कभी शिकायत का मौका नहीं देते हैं। इसलिए ग्राहक हम से काफी संतुष्ट रहते हैं हमारे यहां फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है।
भारत बिरयानी के डायरेक्टर मो. इरफान आलम ने बताया कि हमारे यहां कोलकाता और हैदराबाद के कारीगर हैं इसलिए हम ग्राहकों को कोलकाता और हैदराबाद जैसी बिरयानी का टेस्ट देते हैं।
उन्होंने बताया कि एक रेसीपी हैं उसी अनुसार ही बिरयानी बनाया जाता हैं और यह प्रयास किया जाता है कि हमारे सभी कारीगर और रेस्टोरेंट स्मार्ट हो जिसके जरिये हमारा शहर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की तरफ कदम बढ़ाता रहे।
इरफान आलम ने शहरवासियों से अनुरोध किया कि वे एक बार भारत बिरयानी में पधारकर सेवा का मौका दें। इस मौके पर शहर के मशहूर शोरूम तंजेब कुर्ता कलेक्शन के प्रोपराइटर हसन अब्बास, चोला फाइनेंस के एरिया मैनेजर सैयद नजफ अली और भाजपा के गरीबनाथ मंडल अध्यक्ष नजफ हुसैन, राजू नैयर एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।












