भागलपुर में एक अनोखा मामला देखने को मिला, जब वारदात के बाद मौके से पुलिस फरार हो गई. यह घटना CCTV में कैद हो गई. इसमें साफ दिख रहा है की भागलपुर की पुलिस कितनी लापरवाह है.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के पास पुलिस की जीप के द्वारा सड़क के बीच में लगी डिवाइडर पर जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे डिवाइडर हवा में उड़ कर दूसरी तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार पर जा लगी. जिससे वह चोटिल हो गया. वही, पुलिस जीप वहां से युवक को बिना मदद किए और उसे उठाने तक की जहमत नहीं उठाई और वहां से चली गई.

पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के पास हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से पुलिस जीप में डिवाइडर में ठोकर मारी और डिवाइडर मोटरसाइकिल सवार युवक पर जा लगी. वहीं घटना के बाद युवक बीच सड़क पर बैठकर रोड को जाम कर दिया. वही धक्का मारने वाले पुलिस जीप के ड्राइवर और पुलिसकर्मियों को बुलाने की मांग करने लगा. घंटों रोड जाम रहने के बाद कुछ पुलिस वाले पहुंचे और युवक को जबरदस्ती पुलिस जीप में बिठाकर इलाज के लिए ले गए.
युवक ने पुलिस पर किया तंज
घायल छोटू कुमार का सिर्फ इतना कहना था कि उसे धक्का मारा गया तो पुलिस वालों ने उसे उठाया क्यों नहीं. उसे सड़क पर ही छोड़कर क्यों भाग गए.अगर उसकी मौत हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता? वहीं पुलिस की इस लापरवाही को देखते हुए आसपास के लोग भी युवक के समर्थन में खड़े हो गए थे. युवक ने कहा कि यही गलती अगर आम लोगों से होती तो पुलिस का दूसरा चेहरा देखने को मिलता है.






