‘सुशील मोदी श’राबबंदी पर जरा अपना ज्ञान बढ़ा लें’, JDU उपाध्यक्ष ने कस दिया तीखा तं’ज

पटना: 2013 में जब नीतीश ने पहली दफा बीजेपी से नाता तोड़ा था तो उस वक्त बिहार में सुशील कुमार मोदी करीब-करीब रोज ही नीतीश पर तीखे हमले बोलते थे। इसी पर पूछे गए एक सवाल के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि सुशील मोदी के लिए तो उनकी पार्टी के संजय सिंह ही काफी हैं। उस वक्त तो अखबारों के तीसरे पन्ने पर इन दोनों के वार-पलटवार की खबरें देखने को मिल ही जाती थीं। अब एक बार फिर से सुशील मोदी के हमलों का जवाब देने के लिए संजय सिंह को ही आगे किया गया है। 2013 में संजय सिंह पार्टी के विधानपार्षद थे और अब JDU के उपाध्यक्ष। इसलिए एक बार फिर से वो सक्रिय हो गए हैं।

chhapra hooch tragedy, 'सुशील मोदी शराबबंदी पर जरा अपना ज्ञान बढ़ा लें', JDU  उपाध्यक्ष ने कस दिया तीखा तंज - jdu leader sanjay singh attacked on sushil  kumar modi on liquor banज्ञान बढ़ाएं सुशील मोदी- संजय सिंह
रविवार को ही सुशील मोदी ने छपरा जहरीली शराबकांड के बाद जेडीयू से 7 सवाल पूछे थे। अब इन्हीं सवालों पर JDU ने सुशील कुमार मोदी पर पलटवार किया है। जवाबी हमला संजय सिंह ने ही किया है और बिंदूवार सुशील मोदी के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें ज्ञानवर्धन करने को कहा है।

क्या पूछा था सुशील मोदी ने
इसी रविवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार की सरकार से सात सवालों का जवाब मांगा था। सुशील मोदी ने कहा था कि सरकार को बेहद ईमानदारी और पारदर्शिता से इन सवालों का जवाब देना चाहिए, ताकि शराबबंदी कानून लागू करने में जो गलतियां हुईं, उन्हें सुधारा जा सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading