‘पतली कमरिया मोरी…’ गुरुजी बोले..हाय..हाय.. स्कूली स्टूडेंट्स का Dance Video Viral

भागलपुर : पतली कमरिया मोरी… हाय… हाय! इन दिनों इस ट्रेंडिंग गीत पर लोग खूब रील्स बना रहे हैं। भागलपुर के एक स्कूल में इस गीत पर बनाए गए रील्स में स्टूडेंट्स के साथ स्कूल के शिक्षक भी दिख रहे हैं। इस रील को बनाने के लिए टीचर, छात्र और छात्राओं का तीन ग्रुप बनाया गया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे शिक्षक और स्टूडेंट्स मिलकर रील्स बना रहे हैं। छात्र और छात्राएं कमर लचका रही हैं और गुरुजी हाय.. हाय.. कर रहे हैं। अब ये वीडियो, वायरल हो गया है।

Bhagalpur : 'पतली कमरिया मोरी...' गुरुजी बोले..हाय..हाय.. स्कूली स्टूडेंट्स  का Dance Video Viral - bhagalpur patali kamariya mori reels dance video of school  students viral - Navbharat Timesभागलपुर वाले वीडियो में क्या है?

कैमरे में सबसे पहले तीन लड़कियां दिखाई देती हैं। इसक बाद गाना बजना शुरू होता है और लड़कियां, लड़कों की ओर फ्लाइंग किस फेंकती हैं। इसके बाद छह लड़के कोट और टाई में दिखते हैं। कमर लचकाने का सिलसिल शुरू होता है। फिर कैमरा शिक्षकों की ओर पैन होता है। कुर्सी पर चार शिक्षक बैठे हुए हैं। सब के सब गाने पर होठ चलाते हैं और हाय…हाय करते हैं। इसके बाद फिर कैमरा, लड़कियों से होते हुए लड़कों तक अपनी पहुंच बनाता है। एक बार फिर घुमकर शिक्षकों पर खत्म होता है। 10 सेकेंड का ये रील अब वायरल हो चुका है। चटखारे लेकर लोग इसे देख रहे हैं।

पतली कमरिया मोरी’ रील्स बन न जाए मुसीबत

वैसे, आजकल सोशल मीडिया पर ‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर बनाई गई रील्स की भरमार है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर सैकड़ों रील्स मौजूद हैं। कई मामलों में ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों ने इस गाने पर वीडियो बनाए। बाद में उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई। नया वीडियो भागलपुर से सामने आया है, जहां छात्र, छात्राएं और शिक्षकों ने मिलकर रील्स बनाया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading