परिवर्तन की लहर में ‘बह गए’ दिग्गज, 35 वार्ड पार्षद हारे चुनाव, सिर्फ 11 की बची कुर्सी

नालंदा : बिहार में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में इस बार परिवर्तन की लहर देखने को मिली, कई बड़े-बड़े दिग्गजों को शिकस्त का सामना करना पड़ा। बात करें बिहारशरीफ नगर निगम की तो यहां जनता ने इस बार अधिकतर नए लोगों को मौका दिया। पुराने 46 वार्ड पार्षदों में से सिर्फ 35 को हार का मुंह देखना पड़ा है। खासकर, दो या तीन बार वार्ड पार्षद रहे लोगों को वोटरों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कुछ ऐसे भी वार्ड पार्षद जीते हैं, जो पहले वार्ड पार्षद थे। पिछला चुनाव हारने वाले इन लोगों को भी मतदाताओं ने इस बार वापसी कर ‘भूल सुधार’ का मौका दिया है। दलों से समर्थित कैंडिडेट्स को छोड़कर जनता ने अप्रत्याशित फैसला सुनाया है।

Nalanda Nikay Results : परिवर्तन की लहर में 'बह गए' दिग्गज, 35 वार्ड पार्षद  हारे चुनाव, सिर्फ 11 की बची कुर्सी - nalanda nikay chunav results 35 ward  councilors lost elections onlyमेयर-डेप्युटी मेयर पद इन्होंने मारी बाजी

मेयर और डेप्युटी मेयर पद पर चुने गए विजेता काफी अधिक समय से राजनीति से जुड़े नहीं रहे हैं। हालांकि, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती पिछले कुछ समय से एक दल से जुड़े रहे हैं। उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक शहर के लिए नया चेहरा हैं। इन दोनों ने पिछले एक साल से शहर में अपनी दमदार उपस्थिति बनाए रखी। दूसरे लोगों की तुलना में ये अधिक सक्रिय रहे। इन्हें इसका फायदा भी मिला।

इन दिग्गजों की हुई हार

शहर में जिन दिग्गजों की शिकस्त का सामना करना पड़ा है उनमें वार्ड संख्या-4 से सज्जन कुमार की पत्नी आरती देवी शामिल हैं। वार्ड 6 से पूर्व मेयर सुधीर कुमार की पत्नी कुसुम सिंह हारी हैं। वार्ड आठ से सुशील कुमार मिट्ठू हारे। वार्ड 16 से पूर्व उपमेयर शंकर कुमार की पत्नी फूल कुमारी को शिकस्त मिली। वार्ड 18 से धनंजय कुमार, 24 से रमेश कुमार नीरज और वार्ड 28 से बाबर मल्लिक की पत्नी शामा खानम को भी हार का सामना करना पड़ा। वार्ड 31 से पप्पू बनौलिया की पत्नी, 33 से लालजीत पासवान, 35 से नारायण यादव की हार हुई है।

सिर्फ 11 पार्षदों की बची कुर्सी

बिहार शरीफ नगर निगम में 46 वार्ड थे। इनमें से सिर्फ 11 पार्षद ही अपनी कुर्सी बचा पाए हैं। जाहिर है कि निगम में इस बार नए लोगों की संख्या अधिक होगी। हालांकि, इन नए लोगों में कुछ ऐसे भी हैं जो पहले भी पार्षद रह चुके हैं। शहरवासियों को उम्मीद है कि नए लोग अधिक जोश और ईमानदारी से शहर का विकास करेंगे। नगर निगम की टीम इस बार पूरी तरह से बदली-बदली दिखेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading