मुजफ्फरपुर : खुद को मोतिहारी के एक आयुर्वेद कॉलेज का सीईओ बता रहा युवक राहुल राज अपहरण कर फिरौती में 21 लाख रुपये लिए जाने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
पहले वह काजी मोहम्मदपुर थाने गया, वहां से नगर थाने भेजा गया। नगर थाने में शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने कहा कि अपहरण मिठनपुरा से हुआ इसलिए मिठनपुरा थाने में शिकायत करें।
मिठनपुरा थाने में ओडी अधिकारी विनय कुशवाहा ने उससे कहा कि अभी बड़ा बाबू थाने में नहीं हैं, मंगलवार को उनसे मिलकर शिकायत दर्ज कराएं।
राहुल ने बताया कि वह बीते 24 दिसंबर को मिठनपुरा के एक उच्च शिक्षण संस्थान में प्रायोगिक परीक्षा के सिलसिले में पहुंचा था। उसके पास छह लाख रुपये थे।
कॉलेज पहुंचते ही तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों ने कार में जबरन बैठा लिया। स्टेशन रोड लाकर यहां पर उसके पास के छह लाख रुपये छीन लिये व खाते में 15 लाख ट्रांसफर करा लिया।



