मुजफ्फरपुर : व्यय प्रेक्षक, 93-कुढ़नी सुहास जी दवाडे द्वारा अकाउंट रिकॉन्सिलिएशन की बैठक कर कुढ़नी विधानसभा उप निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के व्यय लेखा की अंतिम जांच की गई।
सभी 13 अभ्यर्थियों ने अपना व्यय लेखा अभिलेख से जांच कराया। जांच व सत्यापन सही पाया गया। उक्त अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, अकाउंटिंग टीम के सभी पदाधिकारी यथा विवेक गुप्ता, रविशंकर, आशुतोष आदि उपस्थित रहे।
रिकॉन्सिलिएशन बैठक से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार द्वारा व्यय प्रेक्षक का स्वागत किया गया।






