पूर्णिया. सहायक खजांची थाना के माधोपाड़ा आम बगीचा में पूर्व समता पार्टी के नेता अजीमुद्दीन का शव आम के पेड़ से लटका मिला है. परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस फिलहाल खुदकुशी मान रही है. बता दें कि मोहम्मद अजीमुद्दीन 1995 में पूर्णिया सदर विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे.
मृतक का बेटा आफताब और बेटी नजराना अजीम ने कहा कि अजीमुद्दीन की बहू ने उन लोगों पर झूठा केस कर दिया था और ₹10,00,000 मांग रहा था. जिस कारण से उनके पापा परेशान थे. मंगलवार को वह घर से निकले थे और आज साहेब बागान में फांसी के फंदे से लटका हुआ उनका शव बरामद हुआ. उन्होंने घटना के पीछे मृतक के छोटे बेटे की पत्नी और उनके ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
हालांकि, परिजनों ने कुछ लोगों पर जमीन विवाद को लेकर दुश्मनी का भी आरोप लगाया है. वहीं, सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज और सहायक खजांची थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. पुलिस ने यह भी बताया कि मंगलवार को बेटी ने थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी की शिकायत लिखवाई थी.

शिकायत में कहा था कि अजीमुद्दीन घर में बोल कर गया था कि वह अब वापस नहीं लौटेंगे. पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, मोहम्मद अजीमुद्दीन की अचानक मौत की खबर सुनकर लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा है. बहरहाल, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या.





