मुजफ्फरपुर. लालू प्रसाद यादव अब 74 साल के हो गए हैं. बीमार रहते हैं, सो काफी कम बोलते हैं. लेकिन जब वे सभाओं में होते थे और पूरे रौ में आ जाते थे तो अक्सर कहा करते थे- धुर्र बुड़बक, लागल लागल झुलनिया के धाक्का बलम कलकत्ता पहुंच गये. हमका स्मार्ट सिटी नाही चाही, हमका स्मार्ट गांव चाही. अगर आप भी लालू प्रसाद की आवाज में ऐसे ही चुटकुले शब्द सुनने के शौकीन हैं, तो निराश ना हों. मुजफ्फरपुर का 8 साल का बालक आपको हैरान कर देगा. महज इतनी सी उम्र में वह लालू प्रसाद और नाना पाटेकर के साथ-साथ 65 तरह की आवाज में बोल सकता है. अंश की इसी कला की प्रशंसा खुद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी कर चुके हैं.
यूट्यूब पर अंश के वीडियो पर 20 मिलियन तक व्यूज
आमतौर पर 8 साल के बच्चे या तो स्कूल जाते हैं या फिर खेलते-कूदते दिखते हैं. लेकिन 8 साल का अंश इसी उम्र में बड़े-बड़े मंचों पर जाने के साथ-साथ 65 तरीके की आवाज निकालता है. अंश की मिमिक्री और गायकी के दीवानों में आज बड़े नामचीन लोग भी शुमार हैं. आज यूट्यूब पर अंश के वीडियो पर 20 मिलियन तक व्यूज हैं. अब अंश एक चर्चित नाम है.बिहार के कई शहरों में बड़े-बड़े मंचों से अंश ने अपनी गायकी का लोहा मनवाया है. अंश भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के साथ कई मंचों पर प्रस्तुति दे चुका है.
पहली बार निकाली थी कुत्ते की आवाज
अंश बताता है कि पहली बार उसने कुत्ते की आवाज निकाली थी. जब घर के लोगों ने सुना तो प्रशंसा की. इसके बाद वह धीरे-धीरे रात को कभी कोयल की आवाज तो कभी कुत्ते की तो कभी किसी और जानवरों की आवाज निकालने लगा. इससे उसका हौसला बढ़ने लगा. फिर कुछ अन्य राजनेता और अभिनेता की आवाज को उसने यूट्यूब के माध्यम से सुना और मिमिक्री करने लगा. इस तरह से वह अब 65 तरह की आवाज निकाल लेता है. मुजफ्फरपुर में कांटी निवासी अंश के पिता मनोज मिश्र पहले ट्रक के ड्राइवर थे. अंश की प्रसिद्धि के बाद उन्होंने ड्राइवर का काम छोड़ दिया है और अंश की देखभाल करते हैं.
लालू की मिमिक्री सुन राबड़ी ने बुलाया था घर
अंश बताता है कि लालू यादव की मिमिक्री कर वह लोगों की नजर में आया. इसके बाद अंश को खुद राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव ने अपने घर पर बुलाया और उसकी मिमिक्री और गीतों को सुना. अंश बताता है कि राबड़ी देवी खुद उसकी मिमिक्री को सुनकर भावुक हो गई थीं. वे लोग अब उसे मदद भी करते हैं. अंश बताता है कि एकबार लाइव कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी से हुई. इस कार्यक्रम में धोनी ने उससे लालू यादव की मिमिक्री को सुना था.




