गंगा विलास क्रूज आज पहुंच रहा पटना, इन जगहों पर घूमेंगे सैलानी

पटना. सबसे लंबी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज आज पटना के गाय घाट पर पहुंचने वाला है. इसके स्वागत और सुरक्षा का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही किया जा चुका है. जैसे ही क्रूज पटना के गाय घाट पर बनाये गए प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगा, वैसे ही सभी यात्रियों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा. सभी सैलानियों को पटना के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और इन स्थलों के बारे में अवगत कराया जाएगा. एक दिन ठहरने के बाद कल यह क्रूज अपने अगले गंतव्य के लिए निकल पड़ेगा.

Inside Ganga Vilas, the world's longest river cruise that PM Narendra Modi  will flag off tomorrow | Lifestyle News,The Indian Expressबक्सर से निकल चुका है क्रूज

राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के निदेशक यशस्पति मिश्रा ने बताया कि गंगा विलास क्रूज बक्सर से रवाना हो गया है. बक्सर में सभी सैलानियों को शहर के विभिन्न ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया. सैलानियों ने इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद भी किया और सब बहुत खुश नजर आ रहे हैं. बक्सर से निकलने के बाद सभी को चिरांद घुमाया गया और वहां से क्रूज पटना के लिए रवाना हो गया. मौसम को देखते हुए आज शाम तक पटना पहुंचने की संभावना है.

पटना की इन जगहों पर घूमेंगे सैलानी

पर्यटन विभाग के निदेशक यशस्पति मिश्रा ने बताया कि नदियों के मौसम को देखते हुए क्रूज आज शाम पटना के गाय घाट पर पहुंचेगा. सभी सैलानियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें वे लोग शिरकत करेंगे. 17 जनवरी को नया बना म्यूजियम घूमेंगे. इसके साथ ही पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा भी जाएंगे. इन जगहों पर घूमने के बाद रात या 18 की सुबह को तक सिमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे.

बता दें कि यह क्रूज बिहार में कुल छह जगहों पर रुकेगा. जिसमें बक्सर, छपरा, पटना, सिमरिया, मुंगेर, सुल्तानगंज और कहलगांव शामिल है. क्रूज जहां भी रुकेगा पर्यटक वहां से ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण कर सकते हैं. ये क्रूज 25 नदियों से गुजरते हुए बांग्लादेश की भी यात्रा करेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading