पटना. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी कभी हत्या हो सकती है. पटना स्थित बिहार बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए अचानक फूट फूट कर रोने लगे. इसी क्रम में उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पोषित गुंडे उनकी हत्या करवा सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि मैं दुखी मन से आप लोगों के बीच बैठा हूं. सत्ता पोषित गुंडों के द्वारा मेरी हत्या की साजिश की गई. प्रेस कॉन्फ्रेस में फूट फूटकर रोते हुए केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि मेरे भाई और बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ हुआ. बक्सर में पिछले कई दिनों से वे मेरे साथ आंदोलन में बैठे थे. बक्सर के सांसद ने कहा कि हमारे साथ काफिले में चल रही गाड़ी पलट गई. इसमें कई लोग घायल हुए. मैं बाल बाल बच गया हूं.
अश्विनी चौबे ने आगे कहा, बक्सर में किसानों पर अत्याचार और रामचरितमानस का अपमान किया जा रहा है. बिहार में सरकार के द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मैं सभी घटनाक्रम के खिलाफ 24 घंटे उपवास पर बैठा था. राम चरितमानस का मैं पाठ कर रहा था. उस समय कुछ आसाजिक तत्वों ने हमला किया. मेरे साथ मौजूद पुलिस के जवानों ने मुझे बचाया.

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, पुलिस के सामने कट्टा लेकर हमलवार भाग रहे थे, पुलिस मौन थी. मुझ पर हमला करनेवालों को पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया. 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और एक दबंग व्यक्ति के कहने पर पुलिस ने छोड़ दिया. पूरे घटना की न्यायिक जांच हो. किसानों को बदनाम करने का साजिश किया गया. हंगामा और आगजनी करनेवाले किसान नहीं थे.अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार कायर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला बोलते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि वे चंपारण से अपनी यात्रा शुरू करते हैं. इसलिए मैं भी चंपारण के भितिहरवा में मौन उपवास व धरना करूंगा. जहां जहां नीतीश कुमार गए हैं वहां मैं बैठ कर मौन उपवास व धरना दूंगा.
बता दें कि बक्सर के चौसा में जमीन के उचित मुआवजा की मांग को लेकर 86 दिनों से आंदोलन पर बैठे किसानों पर पुलिसिया जुल्म ढाया गया. रात के अंधेरे में पुलिस घरों में घुसकर पिटाई की. किसानों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस व पावर प्लांट की गाड़ियों में आग लगा दी. विरोध में पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की.लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री का भारी विरोध हुआ. भारी विरोध के मद्देनजर अश्विनी चौबे को उल्टे पांव लौटना पड़ा था. बक्सर की घटना के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

