गोपालगंज. बच्चे अक्सर शरारती हरकतों के चलते खेल-खेल में कुछ ऐसा कदम उठा लेते हैं, जो उनकी जिदंगी पर भारी पड़ जाता है. गोपालगंज में शनिवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जहां खेल-खेल में एक बच्चे ने अपनी बायी आंख में पेचकस घुसा लिया. आंख से ब्लड निकलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉ शशि रंजन गुप्ता ने बताया कि ‘आइजीआइएमएस (IGIMS) पटना’ में नेत्र रोग विभाग में बच्चे को रेफर किया गया है, ताकि पता चल सके कि लोहे का पेचकस ब्रेन तक तो नहीं पहुंचा है.

जान को आफत में डाल देने वाली ये घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव की है. जख्मी बच्चे का नाम रोहन कुमार है, जो बृजकिशोर सिंह का 10 वर्षीय पुत्र है. रोहन कुमार भी अपने घर में खेल रहा था. खेल-खेल में घर की सीढ़ियों पर पेचकस लेकर खिंचने लगा, जिसके बाद पेचकस छटक कर आंख में जा घुसा. परिजनों ने रोहन की हालत देख आनन-फानन में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए आइजीआइएमएस (IGIMS) पटना मेंरेफर कर दिया. पीड़ित की हालत को देखते हुए नेत्र रोग विभाग में रेफर किया गया. घटना के बाद से परिजन चिंता में हैं और घबराए हुए हैं. आंखों को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी जांच और इलाज के लिए आइजीआइएमएस (IGIMS) के नेत्र रोग विभाग में रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंख में पेचकस से जख्म पहुंचा है, उससे बच्चे की आंख को काफी नुकसान पहुंच सकता है.



