भैया.. प्लीज यहां डांस मत कीजिए, सुनते ही म’नचलों ने ब’च्ची को पेट्रोल डा’लकर ल’गा दी आ’ग

वैशाली: गांव में ही एक युवक की शादी थी. शादी से पहले की जाने वाली ग्रामीण पूजा के दौरान जब लड़कियां डांस कर रही थीं तो उसमें कुछ लड़के जबरन घुसकर डांस करना चाह रहे थे. जिसका विरोध कर लड़कियों ने लड़कों को भगा दिया था. इस विरोध में छठी क्लास की एक बच्ची भी शामिल थी.

Told to end affair, UP girl sets self on fire: official | India News,The  Indian Expressमनचलों ने पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को लगा दी आग

अगले दिन बारात से लौटने के दौरान पीड़िता (छठी क्लास की बच्ची) को लड़कों ने रोका. बच्ची ने शोर मचाया तो लड़के मौके से भाग गए. नाबालिग घर आकर अपनी दादी के साथ सो गई थी.

डांस करने से मना करने पर मनचलों की करतूत

अगले दिन अहले सुबह जब नाबालिग शौच जाने के लिए घर से निकली तो दो की संख्या में लड़के उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बच्ची को उन्होंने देखा तो उसे दबोच लिया. उसका मुंह दबाकर दूर लेकर गए फिर धमकी दी. इससे भी मनचलों का मन नहीं भरा तो पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को आग के हवाले कर दिया.

हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

आग लगाने के बाद मनचले मौके से भाग गए. बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया. पीड़ित की चीखने की आवाज सुन लोग जमा हो गए. लोगों ने देखा कि बच्ची बुरी तरह से जल रही है. किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और बच्ची को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग के कारण बच्ची के शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है.

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित बच्ची ने बताया कि बगल के टोला के भैया लोगों ने डांस करने के विवाद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. बच्ची का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. नाबालिग के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading