वैशाली: गांव में ही एक युवक की शादी थी. शादी से पहले की जाने वाली ग्रामीण पूजा के दौरान जब लड़कियां डांस कर रही थीं तो उसमें कुछ लड़के जबरन घुसकर डांस करना चाह रहे थे. जिसका विरोध कर लड़कियों ने लड़कों को भगा दिया था. इस विरोध में छठी क्लास की एक बच्ची भी शामिल थी.
मनचलों ने पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को लगा दी आग
अगले दिन बारात से लौटने के दौरान पीड़िता (छठी क्लास की बच्ची) को लड़कों ने रोका. बच्ची ने शोर मचाया तो लड़के मौके से भाग गए. नाबालिग घर आकर अपनी दादी के साथ सो गई थी.
डांस करने से मना करने पर मनचलों की करतूत
अगले दिन अहले सुबह जब नाबालिग शौच जाने के लिए घर से निकली तो दो की संख्या में लड़के उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बच्ची को उन्होंने देखा तो उसे दबोच लिया. उसका मुंह दबाकर दूर लेकर गए फिर धमकी दी. इससे भी मनचलों का मन नहीं भरा तो पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को आग के हवाले कर दिया.
हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
आग लगाने के बाद मनचले मौके से भाग गए. बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया. पीड़ित की चीखने की आवाज सुन लोग जमा हो गए. लोगों ने देखा कि बच्ची बुरी तरह से जल रही है. किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और बच्ची को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग के कारण बच्ची के शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है.
पुलिस कर रही जांच
पीड़ित बच्ची ने बताया कि बगल के टोला के भैया लोगों ने डांस करने के विवाद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. बच्ची का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. नाबालिग के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



